नासा बोला- आईएसएस छोड़ने को लेकर रूस ने नहीं दिया आधिकारिक बयान

NASA

वॉशिगंटन: रूस ने विगत मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) छोड़ने की घोषणा की है। रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के नए प्रमुख ने ये ऐलान किया। हालांकि, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के एक वरिष्ठ अधिकारी रॉबिन गैटेंस ने एक सम्मेलन के दौरान कहा, ‘2024 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) छोड़ने के फैसले पर रूस ने अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।’ दरअसल, रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के नए प्रमुख यूरी बोरिसोव ने घोषणा की है कि रूस अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से साल 2024 के बाद ही हट जाएगा। उन्होंने पद संभालते ही यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी दी गई है। 

बोरिसोव ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा, बेशक, हम अपने भागीदारों के लिए अपने सभी दायित्वों को पूरा करेंगे, लेकिन 2024 के बाद इस स्टेशन को छोड़ने का फैसला किया गया है। आपको बता दे कि यूक्रेन पर लगातार हो रहे हमले की वजह से रूस पर प्रतिबंध लगाए गए थे। इन तनावों के बीच रूस ने दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) परियोजना से अलग होने का फैसला कर लिया। गैटेंस ने बोरिसोव के फैसलों पर जवाब देते हुए कहा है कि वे हमारे अच्छे साझेदार रहे हैं, जैसा कि हमारे सभी साझेदार हैं, और हम ऑपरेटिंग स्पेस स्टेशन को जारी रखने के लिए इस साझेदारी को आगे बढ़ाये रखना चाहते हैं।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...