आपदा प्रभावित का 6 माह के बाद नहीं हुआ भू गर्भीय सर्वेक्षण कार्य

डीएम से लगाई गुहार
आपदाग्रस्त क्षेत्र उडियारी में भूधसाव की फाइल फोटो

बेरीनाग: पिछले वर्ष बरसात में उडियारी गांव में भारी बारिश के कारण वृद्ध चुतर सिंह के घर के पास भारी भूस्खलन से होने से मकान खतरे की जद में आ गया था। उस दौरान राजस्व विभाग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया था और शीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है भूमि संरक्षण के लिए कार्रवाई वाई करने की बात कही थी जिस पर आपदा प्रभावित को लगा था की शीघ्र भूस्खलन हो रही है जमीन में का बचाव हो जायेगा। लेकिन 6माह बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नही होने और भूमि संरक्षण के लिए कोई कार्रवाई नहीं होने पर डीएम को पत्र भेजकर शीघ्र भूमि संरक्षण करने की गुहार लगाई है वृद्ध चतुर सिंह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं चुतर सिंह ने बताया कि यदि बरसात से भूमि का संरक्षण नहीं होता है तो मकान को खतरा हो जायेगा। इधर 9 दिसंबर को एसडीएम बेरीनाग ने भू वैज्ञानिक को पत्र भेजकर शीघ्र सर्वेक्षण रिपोर्ट देने के लिए पत्र भेजा था। लेकिन दो माह के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और नही कोई जमीन के लिए सर्वेक्षण के लिए टीम पहुंची। यदि समय रहते हुए जमीन का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में मकान को खतरा पैदा हो सकता है

Related posts

Loading...

More from author

Loading...