सिडकुल की फैक्ट्री से घर लौट रही युवतियों को हाइड्रा ने मारी टक्कर एक की मौके पर मौत दूसरी घायल

A young girl died in a road accident

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में किर्वी चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना प्योर एंड क्योर कंपनी के पास हुई। जहां एक हाइड्रा वाहन (नंबर UK 08AP 6168) के चालक ने सड़क पर पैदल जा रही दो लड़कियों को टक्कर मार दी। दोनों युवतियां द फैक्ट्री से ड्यूटी कर अपने घर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ और हाइड्रा वाहन तेज गति में था। टक्कर लगते ही दोनों लड़कियां सड़क पर गिर गईं, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक लड़की की पहचान राजकोर (पुत्री मुन्नू), निवासी मटौरा मान, भटियाना खुशहालपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने उसके शव को जिला अस्पताल हरिद्वार भेज दिया है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।घायल लड़की की पहचान अनीता राय (पुत्री सुभाष राय), निवासी विशेनपुरी कॉलोनी, खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। उसे तुरंत पास के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की कार्रवाई और जांच हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...