पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ी

Former MLA Kunwar Pranav Singh Champion

हरिद्वार: पूर्व विधायक प्रणव सिंह की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है ।गुरुवार को चैंपियन को कोर्ट में पेश होना था लेकिन तबियत खराब होने के कारण जिला अस्पताल में वे भर्ती थे ।जिस कारण वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके। गौरतलब है कि खानपुर क्षेत्र से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर गोलीबारी करने के आरोपी पूर्व विधायक प्रणव सिंह 27जनवरी से जेल में है।


कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि आज हरिद्वार कोर्ट में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पेशी होनी थी। इस सुनवाई में उनकी हिरासत को लेकर फैसला होना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। बता दें कि 26 जनवरी शाम को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट की और उनके कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने चैंपियन को उसी दिन 26 जनवरी को देहरादून से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 27 जनवरी को पुलिस ने चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट में पेश किया था। तभी से प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार जेल में बंद है। बीती 15 फरवरी को जेल में प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद प्रणव सिंह चैंपियन को जिला हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती कराया गया था। तभी से चैंपियन हॉस्पिटल में भर्ती है।









Related posts

Loading...

More from author

Loading...