टैंट गोदाम में अचानक आग लगने से मची अफरा-तफरी

हरिद्वार के टैंट गोदाम में आग, अफरा-तफरी मचने के बाद सामान जलकर राख
Sudden fire in tent warehouse

हरिद्वार: कोतवाली नगर क्षेत्र के पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक टैंट के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग और धुएं की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने करीब डेढ़ घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

तब तक अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार की देर रात की है। जब पुराना औद्योगिक क्षेत्र में शिव शक्ति टैंट हाउस के गोदाम में अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग बढ़ती गई और लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक को सूचना देते हुए पुलिस और दमकल कर्मियों को भी सूचित किया।

अंदर रखे टैंट के सामान के चपेट में आने के बाद कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही मायापुर फायर स्टेशन से दो फायर यूनिट मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी नजाकत अली, राहुल शर्मा, विपिन तोमर, शैलेंद्र भट्ट, खुशहाल, चंद्र प्रकाश, प्रीति रौथाण ने आग को बुझाना शुरू किया।

अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। टीम के साथ आग पर काबू पाने में जुट गए। करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से टैंट के गोदाम में रखी कुर्सिया, टैंट, दरी सहित अन्य सभी सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है।

आग के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगना प्रतीत हो रहा है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...