पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वालों पर गैंगस्टर की कार्यवाही

हरिद्वार पुलिस पर हमले के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई जारी
 Haridwar Police

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जिनमें एक आरोपी को पूर्व में एसटीएफ-पुलिस की संयुक्त टीम दबोचकर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने दोनों पर गैंगस्टर में शिकंजा कसते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पिछले साल गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्कूटी व ई-रिक्शा लेकर जा रहे दो संदिग्धों को रोका था। दोनों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था।

आरोपी चोरी का ई-रिक्शा छोड़कर स्कूटी से भाग निकले थे। कुछ समय बाद पुलिस व एसटीएफ की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरा लगातार फरार चल रहा था। जिसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। फरवरी माह में पुलिस ने 50 हजार के इनामी आरोपी गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि के गुर्गे साबिर निवासी मोहल्ला अहबाबनगर कोतवाली रानीपुर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

दोनों आरोपी जेल में बंद हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी की तरफ से गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया गया कि साबिर निवासी मोहल्ला अहबाबनगर रानीपुर और अंशुल निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना मंडावली जनपद बिजनौर यूपी हाल पता बकरा मार्केट मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर ने गैंग बना रखा है।

साबिर गैंग लीडर है। लोक सेवकों से मारपीट, चोरी, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल है। दोनों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, नशा तस्करी के तमाम मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...