हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधाीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देज पर जनपद में चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान चार थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान मौके पर 250 लोगों का सत्यापन किया गया। तो वहीं 24 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदार व घरेलु नौकरों का सत्यापन ना कराये जाने पर 2 लाख 40 हजार का कोर्ट चालान किया है।
एसएसपी ने जनता से अपने यहां रखे गये किरायेदारों, घरेलु नौकरों का सत्यापन जरूर कराने की अपील की है। बताते चले कि जनपद में एसएसपी के निर्देज पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में कोतवाली रानीपुर, थाना पथरी, थाना बहादराबाद और थाना कनखल की बात करें तो पुलिस ने आज सुबह सत्यापन अभियान चलाया गया। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सत्यापन अभियान चलाते हुए 60 लोगों का मौके पर सत्यापन किया गया, तो वही 05 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन ना कराये जाने पर 10-10 हजार के कुल 50 हजार का कोर्ट चालान किया गया है।
थाना पथरी पुलिस ने अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए 85 लोगों का मौके पर ही सत्यापन किया गया, तो वही 06 मकान मालिकों पर किरायेदारों व घरेलु नौकर का सत्यापन ना कराये जाने पर 10-10 हजार के कुल 60 हजार का कोर्ट चालान किया गया है। थाना बहादराबाद पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान 55 किरायेदारों का मौके पर सत्यापन करते हुए 05 मकान मालिकों के खिलाफ 10-10 हजार के कुल 50 हजार का कोर्ट चालान किया गया।
वहीं थाना कनखल पुलिस ने अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए मौके पर 50 लोगों को सत्यापन करते हुए 08 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों व घरेलु नौकरों का सत्यापन ना कराये जाने पर 10-10 हजार का कोर्ट चालान किया गया है।