बहादराबाद क्षेत्र में रात पुलिस और स्विफ्ट कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़

एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरे बदमाश को कार से किया पुलिस ने गिरफ्तार
Encounter at night in Bahadarabad area

हरिद्वार : बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और कार सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को कार से दबोच लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस जिला अस्पताल लेेकर पहुंची, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी समेत पुलिस अधिाकारी घटना स्थल पहुंचे। एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी जुटाई। एसएसपी घटना स्थल से सीधो जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने बदमाश के स्वास्थ्य के सम्बंधा में जानकारी जुटाई। पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश नकली नोट छापने और लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। जिनके पास से पुलिस ने दो लाख के नकली नोट, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किये है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बहादराबाद पुलिस को रात को सूचना मिली कि कलियर की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार अस्लाह से लैंस दो संदिग्धा शांतरशाह बढेडी की ओर आ रहे है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मुलदासपुर माजरा को जाने वाली सडक हाईवे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बताये गये नम्बर की स्विफ्ट कार आती नजर आई। पुलिस टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया। कार चालक पुलिस टीम को देखकर उसने कार को मुलदासपुर माजरा को जाने वाले सडक की ओर उतार दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार का पीछा शुरू कर दिया। कार सवार बदमाशों ने पुलिस द्वारा पीछा करता देख कार को भगाने का प्रयास किया तो इसी दौरान उनकी कार बिजली के पोल से टकरा गई, तभी कार से उतर कर एक बदमाश पुलिस टीम पर फॉयर झौकता हुआ भागा। जिसको पुलिस टीम ने आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन बदमाश द्वारा फॉयर करता देख पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर उसको दबोच लिया। जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कार से ही पकड़ लिया।एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने कार से 500-500 के दो लाख की नकली नोट, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किये है। पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड की सूचना पर उन्होंने, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी जितेन्द्र मेहरा समेत पुलिस अधिाकारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अधाीनस्थों से घटना की जानकारी जुटाई। जिसके बाद वह अपनी अधाीनस्थों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों से घायल बदमाश के स्वास्थ्य के सम्बंधा में जानकारी जुटाई। कप्तान ने बताया कि बदमाशों की पहचान घायल जुल्फकार पु= अल्ला रखाँ निवासी ग्राम कुन्हारी थाना लक्सर हरिद्वार और नसीम पु= निसार निवासी ग्राम पीपली थाना लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई है। बदमाश नकली नोट चलन कारोबार और लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी को अंजाम देते थे। बदमाश नकली नोट चलन के लिए कलियर की ओर जा रहे थे। पुलिस दबोचे गये बदमाश से पूछताछ करने में जुटी है। घायल बदमाश पर चार मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम नकली नोट कारोबार में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। जिनके खिलाफ भी पुलिस कानूनी कार्यवाही अमल में लायेगी।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...