भेल स्थित मनोकामना मंदिर में चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

accused arrested

हरिद्वार: रानीपुर पुलिस ने भेल स्थित मनोकामना मन्दिर से हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने चांदी का छत्र, नगदी समेत अन्य समान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी क ेखिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पं- आचार्य प्रेमदत्त भट्ट पुत्र विजयवाम पुजारी मनोकामना मन्दिर भेल सीआईएसएफ गेट के पास रानीपुर हरिद्वार ने 23 फरवरी 25 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी कि 20 फरवरी 25 की रात्रि को अज्ञात द्वारा मनोकामना मन्दिर से चांदी के छत्र, दानपात्र से करीब 3 हजार रूपये समेत अन्य समान चोरी कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधाार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर 28 फरवरी 25 की र शत्रि को टिहरी विस्थापित रपटे के पास से एक संदिग्धा को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने मन्दिर से चोरी किये गये चांदी के दो छत्र, एक माला, एक जोडी बाली, नगदी आदि बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अब्दुल रहीम पुत्र सज्जाद निवासी जामा मस्जिद के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार बताया है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...