समस्त उचित दर विक्रेता नवीन ई-पास मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का करेंगे वितरण

देहरादून में सभी उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पास मशीन से होगा खाद्यान्न वितरण।
e-pass machine ration,

देहरादून: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत वर्तमान में प्रचलित प्राथमिक परिवार (पीएचएच) के लाभार्थियों को प्रतिमाह प्रति यूनिट 02 किग्रा. गेहूँ एवं 03 किग्रा. चावल और अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थियों को प्रतिकार्ड/प्रतिमाह 13.300 गेहूँ एवं 21.700 किग्रा. चावल निःशुल्क वितरित कराया जा रहा है। माह मई, 2025 में जनपद देहरादून के समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा नवीन ई-पास मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्राथमिक परिवारों एवं अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को प्रतिकार्ड 01 किग्रा. रागी निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका समायोजन चावल से किया जाएगा। समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि खाद्यान्न का उठान कराकर नवीन ई पास मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराया जाए। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...