नालसा तस्करी वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

नालसा योजना अंतर्गत देहरादून में तस्करी व शोषण के खिलाफ छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक।
NALSA human trafficking awareness,

देहरादून:। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश के अनुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के आदेश अनुसार प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल खुडबुडा देहरादून में नालसा तस्करी वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। इस अवसर पर शिविर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की उपनिरीक्षक कल्पना पांडे द्वारा छात्र-छात्राओं को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर कल्पना पांडे ने छात्र-छात्राओं को बताया कि ट्रैफिकिंग करके बच्चों से वेश्यावृतियां के साथ-साथ जबरन बाल श्रम कराया जाता है तथा बंधुवा मजदूरी भी कराई जाती है इसके साथ-साथ अंगों का व्यापार तथा शरीर के अंगों को निकालना और बेचने के लिए तस्करी करना, जबरन विवाह  करवाना तथा बच्चों से जबरदस्ती भीख मंगवाई जाती है। उन्होंने कहा कि कभी भी अपने घर से भागने का प्रयास न करें ट्रैफिकिंग वाले इस तरह के बच्चों को अपनी ग्राफ्ट में ले लेते हैं। इस अवसर पर प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथी नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...