तमीज से रहो वरना तुम जैसों से निपटना तो हम जानते हैं...

सुप्रीम कोर्ट ने गालीबाज यूट्यूबरों समय रैना को लगाई फटकार
तमीज से रहो वरना तुम जैसों से निपटना तो हम जानते हैं...

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गालीबाज यूट्यूबरों को ऐसी फटकार लगाते हुए कहा तमीज से रहो वरना तुम जैसों से निपटना तो हम जानते ही हैं...। कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट को बताया गया था उसकी कार्यवाही पर समय रैना ने चुटकी ली थी। उसने कनाडा में अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद पर बात की थी। कोर्ट ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी खुद को बहुत होशियार समझती है। सुप्रीम कोर्ट पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। रणवीर ने पिछले महीने समय रैना के शो पर अभद्र टिप्पणी करके बवाल मचा दिया था। सोमवार की सुनवाई में जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि ये नौजवान और ओवरस्मार्ट लोग सोचते हैं कि इन्हें हमसे ज्यादा पता है...इनमें से एक कनाडा गया और वहां इस बारे में बोल रहा है। इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जी, ये रैना विदेश गया और इस कार्यवाही का मजाक उड़ा रहा है। जस्टिस सूर्यकांत ने आगे कहा कि शायद इन्हें नहीं पता कि कोर्ट के पास कितनी ताकत है। उन्होंने यूट्यूबर्स को चेतावनी दे हुए कहा कि तमीज से रहो, वरना हम जानते हैं कि तुम्हारे साथ कैसे निपटना है। रैना पिछले महीने कनाडा में समय रैना अनफिल्टर्ड टूर पर था। उसने इस विवाद पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की थी। स्टेज पर अपनी पहली टिप्पणी में उसने दर्शकों से कहा था कि मेरे वकील की फीस देने के लिए शुक्रिया। रणवीर अलहाबादिया ने पिछले महीने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में माता-पिता के संबंधों पर अश्लील टिप्पणियां की थी जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इन टिप्पणियों से भारी आक्रोश फैला और संसद में बहस छिड़ गई। रणवीर के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुईं। रैना के साथ-साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा शामिल जैसे लोग उनके खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं। ये सभी शो का हिस्सा थे। एपिसोड को यूट्यूब से हटाए जाने के कुछ घंटों बाद रैना ने एक बयान जारी कर कहा था कि उसने अपने चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं और अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। अलाहबादिया ने भी एक वीडियो में माफी मांगते हुए कहा था कि उसकी टिप्पणियां न सिर्फ अनुचित थीं, बल्कि मजाकिया भी नहीं थीं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को आगे कोई शो शूट करने से रोक दिया था।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...