नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में पांच जजों को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर प्रोन्नत करने के मुद्दे पर सहमति बनी। राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल पटना हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस संजय करोल मणिपुर हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस पीवी संजय कुमार पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की गयी।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की। सिफारिश के पीछे जानकर ये तर्क भी दे रहे हैं कि जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर चार जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। फिलहाल जस्टिस नज़ीर फिलहाल इकलौते जज हैं जो मुस्लिम समुदाय से हैं।
साथ ही झारखंड कश्मीर और असम के गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नामों पर भी सहमति बनी है। जस्टिस संजय मिश्रा के नाम को झारखंड के लिए तय किया गया है वहीं जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह के नाम की सिफारिश जम्मू-कश्मीर के चीफ जस्टिस के रूप में करने का निर्णय लिया गया। साथ ही गुवाहाटी के लिए विनोद चंद्रन के नाम पर सहमति बनी है।