विदेश मंत्री ने रूस, अमेरिका, फ्रांस, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की

jaishankar

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंडोनेशिया में जी -20 शिखर सम्मेलन से इतर रूस, अमेरिका, फ्रांस, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों के साथ साथ द्विपक्षीय बातचीत की जिनमें आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया। जयशंकर जी -20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर इंडोनेशिया के बाली गए हुए हैं जहां वे सम्मेलन से इतर विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा कर रहे हैं। 

बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ इस बार बाली में जी20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में ब्लिंकन के साथ वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत जारी रही। हमारे संबंध आज हमें विविध प्रकार की चुनौतियों को लेकर बेहतर समझ एवं खुलेपन के साथ चर्चा करना सुगम बना रहे हैं।''

जयशंकर ने रूस के अपने समकक्ष सर्गेई लॉवरोव के साथ भी बातचीत की जिसमें यूक्रेन संकट और अफगानिस्तान की स्थिति जैसी वैश्चिक चुनौतियों सहित द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चर्चा हुई। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ बाली में जी20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव से मुलाकात की। आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा की।''

विदेश मंत्री ने कहा कि लॉवरोव के साथ बातचीत में यूक्रेन संघर्ष और अफगानिस्तान सहित समसामयिक क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया।

जयशंकर और लॉवरोव के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब एक सप्ताह पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेलीफोन पर यूक्रेन संकट की पृष्ठभूमि में वैश्विक ऊर्जा एवं खाद्य बाजार की स्थिति पर चर्चा की थी ।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...