ईरान पर न्यूक्लियर डील में देरी का आरोप लगाते हुए ट्रम्प बोले

कट्टर लोगों को न्यूक्लियर हथियार नहीं रखने देंगे
Trump accuses Iran

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि ईरान को ये सोचना बंद कर देना होगा कि वह न्यूक्लियर हथियार रख सकता है। ये कट्टर लोग हैं और इन्हें न्यूक्लियर हथियार रखने नहीं दिया जा सकता है। ट्रम्प ने कहा कि अगर ईरान ऐसा नहीं करता है तो हम उसकी न्यूक्लियर फैसलिटी पर मिलिट्री स्ट्राइक करेंगे। ट्रम्प ने ईरान पर ये आरोप भी लगाया कि वह अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील साइन करने में जानबूझकर देरी कर रहा है।

ट्रम्प की चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और ईरान के बीच कुछ दिन पहले ही ओमान में बातचीत हुई है। अब अगले दौर की बातचीत 19 अप्रैल को रोम में होगी। इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने हिंदमहासागर के दूरदराज के द्वीप डिएगो गार्सिया में कम से कम छह बी-2 स्टील्थ बॉम्बर तैनात किए थे। एक्सपट्र्स के मुताबिक, ऐसा करके अमेरिका ईरान को डराना-धमकाना चाहता है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...