पोप फ्रांसिस के ताबूत के पास सेल्फी लेने जुटे लोग, वेटिकन ने जाहिर की नाराजगी

पोप फ्रांसिस के ताबूत के पास सेल्फी लेने पर वेटिकन ने फोटोग्राफी पर लगाया प्रतिबंध
viral news Vatican

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस के अंतिम दर्शन के दौरान वेटिकन सिटी में एक असहज स्थिति पैदा हो गई, जब कुछ लोग उनके ताबूत के पास सेल्फी लेने जुट गए। सेंट पीटर बेसिलिका में अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच कई लोगों ने संवेदनशील माहौल की अनदेखी कर तस्वीरें लीं और सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं।

वेटिकन ने इस व्यवहार पर नाराजगी जाहिर कर स्पष्ट निर्देश जारी किए कि ताबूत के पास किसी भी तरह की फोटोग्राफी या सेल्फी लेना प्रतिबंधित है। वेटिकन के प्रवक्ता ने कहा कि अंतिम दर्शन के समय श्रद्धालुओं को प्रार्थना और सम्मान बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए, न कि तस्वीरें लेने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अधिकारियों ने आगंतुकों को अनुरोध किया कि वे फोन दूर रखें और गरिमापूर्ण ढंग से श्रद्धांजलि दें।

ब्रिटेन से आए पर्यटक ने बताया कि आयोजकों द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कुछ लोग सेल्फी लेते रहे, जिससे भीड़ में निराशा और गुस्सा बढ़ गया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की। 

इसके बाद वेटिकन प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए ताबूत के पास सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है और आगंतुकों को प्रार्थना के दौरान फोटोग्राफी न करने की चेतावनी दी है। वेटिकन के सूत्रों ने कहा, यह समय प्रार्थना और सम्मान का है, न कि तस्वीरों के लिए प्रदर्शन का।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...