इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधू संधि तोड़ने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले किए है। वहीं पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तेवर दिखाते हुए कहा है कि भारत हमें कमजोर ना समझे। हमारी सेना भारत की किसी भी आक्रामकता का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही आसिफ ने कथित भारतीय एजेंट को पकड़ने का भी दावा किया है। उनका दावा है कि ये कुलभूषण जाधव जैसा केस है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में एक भारतीय एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह मामला कुलभूषण जाधव जैसा ही है। हालांकि ख्वाजा आसिफ ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम या कोई और जानकारी नहीं दी। स्थानीय मीडिया में इस गिरफ्तारी के बारे में कई तरह की बातें चल रही हैं। ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारतीय एजेंट व्यक्ति को ईरान-अफगानिस्तान सीमा के पास से पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी के तार बलूचिस्तान में आतंकवाद फैलाने और टीटीपी के बीच संबंध भारत से होने से जुड़े हैं। पाक मीडिया ने गिरफ्तार किए शख्स का नाम अशोक चतुर्वेदी बताया है। इस शख्स के बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। दावा है कि चतुर्वेदी को उसके हैंडलर से मिलाने के बहाने बुलाकर गिरफ्तार किया गया पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को 2016 में बलूचिस्तान से पकड़ने का दावा किया था।
ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि भारत की ओर से सिंधु जल संधि को खत्म करने की बात हो रही है लेकिन वह इसे एकतरफा तरीके से रद्द नहीं कर सकते हैं। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान सख्त है। हमने भी भारत में होने वाले आतंकवादी हमलों की निंदा की है लेकिन हमारे ऊपर दिल्ली से जिस तरह के आरोप लगते हैं, उनका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अपनी रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का अधिकार रखते हैं और अपनी जमीन की पूरी मजबूती से रक्षा करेंगे। आसिफ ने अकड़ दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान की ताकत को लेकर भारत किसी भुलावे में ना रहे। आसिफ ने भारत को विंग कमांडर अभिनंदन का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की वायु सीमा का उल्लंघन किया था तो हमने कैसे उन्हें पकड़ा था, ये सबने देखा था।