इस्लामाबाद: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में माना कि पाक पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान आतंकवाद को पाल रहा है। ब्रिटिश मीडिया की पत्रकार यलदा हकीम के साथ उन्होंने बातचीत की। इसमें उनसे पूछा गया, ‘क्या आप स्वीकार करते हैं कि पाकिस्तान का आतंकी संगठनों को समर्थन देने, ट्रेनिंग देने और फंडिंग का लंबा इतिहास रहा है?’ जवाब में आसिफ ने सनसनीखेज कबूलनामे में कहा, ‘हां, हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका और पश्चिम, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है, के लिए यह गंदा काम करते आ रहे हैं।
उनके इस बयान से भारत के रुख को मजबूती मिली है। भारत वैश्विक मंच पर लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद को समर्थन देती है। पाकिस्तान ने अपनी आतंकवाद नीति का ठीकरा अमेरिका पर फोड़ा है। उन्होंने कहा, ‘हमने तीन दशक तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए आतंकी संगठनों को समर्थन दिया, क्योंकि यह उनकी रणनीति का हिस्सा था।’ पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को इसके लिए दोषी ठहराना अनुचित है, क्योंकि वह पश्चिमी देशों के निर्देश पर काम कर रहा था। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसके लिए वह अमेरिका से अरबों डॉलर लेते थे, जिनके दम पर पाकिस्तान के राजनेताओं और जनरलों ने चांदी काटी है। हालांकि उनके बयान से पाकिस्तानी भी खुश नहीं हैं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘इस जोकर ख्वाजा आसिफ का अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर भारत की तरफ से पेश होकर ये कबूल करना कि ‘हमने 30 साल से गंदा काम किया है’ क्या वो भारत का पक्ष ले रहे हैं या पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बनकर पाकिस्तान का बचाव करने आए हैं? पाकिस्तान के लिए इतने नाजुक वक्त में कितना शर्मनाक बयान है ये!