नदी में पोत और नौका की टक्कर से 11 की मौत, 5 लापता

accident boat China's Hunan province

बीजिंग: चीन के हुनान प्रांत में स्थित युआनशुई नदी में एक तेल रिसाव साफ करने वाले पोत और छोटी नौका की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग अब भी लापता हैं। चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, यह हादसा विगत दिवस तब हुआ, जबकि 19 लोग पानी में गिर गए। इनमें से तीन लोगों को उसी दिन बचा लिया गया। हादसा उस जगह हुआ, जहां नदी की गहराई 60 मीटर (200 फुट) से अधिक और चौड़ाई 500 मीटर (1600 फुट) है। राहत एवं बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। घटना के संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया कि शांत पानी में तेल रिसाव साफ करने वाला एक बड़ा पोत नौका को पीछे से टक्कर मारता है, जिससे नौका पलट जाती है। तीन लोग पुलिस की हिरासत में टक्कर मारने वाली पोत पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, पोत पर सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...