काठमांडू में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, पाक दूतावास बंद करने की मांग

काठमांडू में पाक दूतावास के बाहर प्रदर्शन, आतंकवाद समर्थन के विरोध में उठी मांगें।
Nepal Terrorism Protest

काठमांडू: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक की मौत के विरोध में शनिवार को काठमांडू में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। बड़ी संख्या में युवाओं ने पाकिस्तानी दूतावास के सामने एकत्र होकर विरोध जताया और दूतावास को बंद करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाया और कहा कि इसी कारण एक निर्दोष नेपाली नागरिक की जान गई। प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए और पाकिस्तान के सेना प्रमुख की तस्वीरें लेकर प्रदर्शनकारियों ने कड़ा विरोध जताया।

प्रदर्शनकारियों ने नेपाल सरकार से मांग की कि पाकिस्तान से राजनयिक संबंधों पर पुनर्विचार किया जाए और काठमांडू स्थित पाकिस्तानी दूतावास को बंद कर दिया जाए। उनका कहना था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता रहेगा, तब तक इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी और निर्दोष नागरिकों की जान जाती रहेगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इस घटना के बाद नेपाल में भी आक्रोश की लहर देखी जा रही है।

शनिवार को हुआ यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन युवाओं का गुस्सा और पाकिस्तान के प्रति विरोध साफ तौर पर नजर आया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर नेपाल सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए तो वे आगे और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...