स्वास्थ सेवाएं दे रहे 15 कर्मचारियों की हत्या पर इजराइल ने कहा गलती हो गई

इजराइल ने गाजा संघर्ष में 15 स्वास्थ्य कर्मचारियों की हत्या को गलती मानते हुए अधिकारी को बर्खास्त किया
15 healthcare workers in Gaza

तेल अवीव: इजराइल और हमास के बीच चल रहीं जंग में निर्दोष भी मारे जा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे 15 कर्मचारियों की मौत हो गई। इजराइल ने गलती मानकर इतिश्री कर दी। पर निर्दोषों की जान न जाए इसके लिए कोई पुख्ता गारंटी किसी के पास नहीं है। बता दें कि इजराइल ने गाजा में पिछले महीने 15 मेडिकलकर्मियों की मौत के मामले में अपनी गलती मानी है। इजराइल डिफेंस फोर्सस ने कहा कि सैनिकों से पेशेवर गलतियां हुई हैं। इसके मद्देनजर एक अधिकारी को बर्खास्त किया गया है। 

इजराइली सैनिकों ने 23 मार्च को एम्बुलेंस, फायर ट्रक और संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर गोलियां चलाई थीं। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। इजराइल ने बाद में दावा किया कि इनमें से 6 हमास के सदस्य थे। इजराइल की जांच रिपोर्ट में कहा कि गया है कि सैनिकों ने आचार सिंहता का उल्लंघन नहीं किया था।गाजा में शुक्रवार सुबह इजराइली एयरस्ट्राइक में अब तक 90 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घायल। गाजा सरकार के मुताबिक बीते 18 महीने की लड़ाई में अबतक गाजा के 61 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं यूएन ने चेतावनी देते हुए कहा कि गाजा में हजारों लोग पर भूखे मरने का जोखिम है। गाजा में लगातार इजराइली गोलीबारी, हवाई हमले और नाकाबंदी की वजह से लोग मानसिक तौर पर बुरी तरह से टूट चुके हैं। कई लोगों अपने बच्चों को पेट भर खाना खिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी वफा के मुताबिक इजरायली सैनिकों वेस्ट बैंक में हेब्रोन के फव्वार रिफ्यूजी कैंप में 8 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...