रूसी जमीन पर हथियार बना रहा चीन

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा दावा, कहा- दिखाऊंगा सबूत
China is making weapons on Russian soil

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि चीन रूस को तोप और बारूद जैसे हथियारों की सप्लाई कर रहा है। जेलेंस्की का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच चीन के प्रतिनिधि रूसी धरती पर हथियारों के उत्पादन में लिप्त हैं और यूक्रेन के पास इसका सबूत भी है। जेलेंस्की ने ये दावा यूक्रेन की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर किया है।

जेलेंस्की ने चीन को लेकर दावा करते हुए कहा कि हम इस पर विस्तार से बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन इन दावों के समर्थन में अगले हफ्ते डॉक्यूमेंट्स जारी कर सकता है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिरकार हमें जानकारी मिल गई है कि चीन रूसी संघ को हथियार मुहैया करा रहा है। हमारा मानना है कि रूसी जमीन पर चीन के प्रतिनिधि कुछ हथियारों के उत्पादन में लिप्त हैं। हम दोनों देशों के बीच यह सहयोग देख रहे हैं और हमें स्वीकार करना होगा कि यह हो रहा है। फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से चीन पर कई बार आरोप लगते रहे हैं कि वो रूस को हथियार मुहैया करा रहा है। हालांकि, चीन ने हर बार इन आरोपों का खंडन किया है।

रूस-यूक्रेन के बीच जारी हैं हमले

डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही कुछ दिनों में वो युद्ध रुकवा देंगे। लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध विराम भी नहीं हो पाया है। दोनों देशों के बीच बस इस बात पर सहमति बनी है कि वो एक-दूसरे के ऊर्जा संयंत्रों पर 30 दिनों के लिए हमले नहीं करेंगे।  रूस के यूएन राजदूत वसीली नेबेंजिया ने गुरुवार को सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर ऊर्जा युद्ध विराम की अनदेखी करने का आरोप लगाया। परिषद की बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में स्लोवेनिया, डेनमार्क, फ्रांस, ग्रीस और ब्रिटेन ने रूस से पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम पर सहमत होने का आग्रह किया। स्लोवेनिया के यूएन राजदूत सैमुअल जबोगर ने कहा कि यूक्रेन शांति चाहता है और उसने पांच हफ्ते पहले पूर्ण, तत्काल और बिना शर्त युद्ध विराम पर सहमत होकर इसका सबूत भी दिया है। आज की बातचीत में, रूस ने फिर से व्यापक युद्ध विराम को अस्वीकार कर दिया और शांति की दिशा में अपना पहला कदम उठाने से इनकार कर दिया। ट्रंप अब चाहते हैं कि किसी भी तरीके से इस महीने के अंत तक दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हो जाए। लेकिन दोनों देशों के बीच दोतरफा हमले जारी हैं। शुक्रवार को यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि खारकीव और सूमी शहरों पर रात में हुए रूसी हमलों में दो लोग मारे गए हैं और कम से कम 27 लोग घायल हुए हैं। खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खारकीव पर हमले क्लस्टर हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए थे। यही कारण है कि हमले का प्रभाव बहुत ज्यादा पड़ा है। उन्होंने कहा कि 15 अपार्टमेंट की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन ने कहा कि रूसी सीमा के पास सुमी में, नागरिक बुनियादी ढांचे पर रूसी शाहद ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...