जंगल में चल रही पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 3 मजदूरों की मौत, कई घायल

सहारनपुर के जंगल में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 3 मजदूरों की मौत, साजिश की आशंका
Explosion in a firecracker factory operating in the forest, 3 workers killed, many injured

सहारनपुर: देवबंद-मुजफ्फरनगर मार्ग पर ग्राम जड़ौदा जट के जंगल में सालों से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ है। एक के बाद एक हुए धमाके में तीन मजदूरों के चीथड़े उड़ गए। जबकि कई घायल हुए हैं। धमाके की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण  

ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने साजिश के तहत धमाके किए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्य राज्यमार्ग जाम कर दिया। सूचना पर डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण पहुंचे, जिनका ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। फिलहाल प्रशासन ने तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

नाराज ग्रामीणों ने डीएम-एसएसपी को बताया कि इस फैक्ट्री में गैर पक्ष के लोग भी काम करते हैं लेकिन सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने तीन लोगों पर शक जताते हुए उनको पुलिस की सुपुर्दगी में दिया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि यह धमाका साजिश के तहत किया गया है। आरोपी जब तक नहीं पकड़े जाते, तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे। डीएम और एसएसपी ग्रामीणों को जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिला रहे थे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों का साफ कहना था कि अगर प्रशासन आरोपियों को गोली नहीं मारता है तो वह खुद उनको गोली मारेंगे। फिलहाल डीएम और एसएसपी मौके पर मौजूद रहकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से फिलहाल दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...