राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग

जाति आधारित भेदभाव खत्म करने रोहित वेमुला कानून बनाए सरकार
Rahul Gandhi

बंगलूरू: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर राज्य सरकार से रोहित वेमुला एक्ट नाम से एक कानून लागू करने की अपील की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिक्षा प्रणाली में किसी को भी जाति आधारित भेदभाव का सामना न करना पड़े।

कर्नाटक के सीएम को लिखे अपने पत्र में गांधी ने बीआर अंबेडकर के जीवनकाल में हुए भेदभाव को उजागर किया। गांधी ने कहा- यह शर्म की बात है कि आज भी दलित, आदिवासी और ओबीसी समुदायों के लाखों छात्रों को हमारी शिक्षा प्रणाली में इस तरह के क्रूर भेदभाव का सामना करना पड़ता है। राहुल ने कहा कि रोहित वेमुला, पायल तड़वी और दर्शन सोलंकी जैसे प्रतिभाशाली युवाओं की हत्या बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

इसे सख्ती से खत्म करने का समय आ गया है। मैं कर्नाटक सरकार से रोहित वेमुला अधिनियम लागू करने का आग्रह करता हूं ताकि भारत के किसी भी बच्चे को वह न सहना पड़े जो डॉ. बी.आर. आंबेडकर, रोहित वेमुला और लाखों अन्य लोगों को यह सब सहना पड़ा है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...