पुरुष हॉकी एशिया कप के लिए अब पाक खिलाड़ियों को वीजा मिलना संभव नहीं

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एशिया कप और जूनियर विश्व कप में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा
Men's Hockey Asia Cup

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अब बिहार के राजगीर में होने वाले पुरुष हॉकी एशिया कप के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों को वीजा मिलने की कोई संभावना नहीं है। भारत सरकार ने हमले के तत्काल बाद ही पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें देश छोड़ने के आदेश दिये है। ऐसे में अब पाक खिलाड़ी 2026 एफआईएच विश्कप क्वालिफायर में भाग नहीं ले सेकेंगे। इस महीने की शुरुआत में हॉकी इंडिया ने कहा था कि पाक भी दक्षिण कोरिया, मलेशिया, चीन और जापान के साथ कॉन्ट‍िनेंटल चैम्प‍ियनशिप के लिए भारत आएगा पर अब हालात बदल गये हैं।  

हॉकी इंडिया के अनुसार पाक के मैचों के तटस्थ स्थल पर आयोजन को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है। साथ ही कहा कि इस मामले में सरकार की नीति का पालन किया जाएगा। गौरतलब है कि एशिया कप का महत्व बहुत अधिक है क्योंकि यह विश्व कप क्वालीफार जिसके विजेता को अगले साल के मेगा-इवेंट के लिए सीधा प्रवेश मिलना है, जिसकी सह-मेजबानी नीदरलैंड और बेल्जियम करेंगे। इसमें भारत का मुकाबला गत विजेता दक्षिया कोरिया से होना है। इसके अलावा पाक की अंडर-23 टीम को एफआईएच जूनियर विश्व कप में भी भाग लेना है, जो कि साल के अंत में चेन्नई और मदुरै में होना है। इसमें भी अब उसके अवसर नहीं मिलेगा। 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...