मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पहलगाम, बॉलीवुड की पसंदीदा लोकेशन

पहलगाम की वादियों में शूट हुईं कई सुपरहिट फिल्में, आतंकी हमले से फैला डर का माहौल
mini switzerland
मुंबई: पहलगाम के बैसारन में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। भयावह हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला पहलगाम आज निर्दोष लोगों के खून से सना हुआ है। मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से लोकप्रिय यह जगह आज आतंकी हमले से खौफजदा है। घने जंगलों, नदियों और घास के लंबे मैदानों के चलते यह इलाका बॉलीवुड की पसंदीदा लोकेशन रही है। एक मुसाफिर एक हसीना, कश्मीर की कली, जंगली जैसी फिल्में 50-60 के दशक में शूट हुईं, तब आंतक के साए तले भी शूटिंग हुई। 
 
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जब तक है जान के कई सीन पहलगाम के खूबसूरत वादियों के बीच शूट किए गए। इस फिल्म में शाहरुख ने आर्मी ऑफिसर समर आनंद का किरदार में थे। वहीं अनुष्का बिंदास गर्ल अकीरा राय की भूमिका में नजर आईं, जो डॉक्युमेंट्री बनाने आई हैं। फिल्म में जिया जिया रे गाना जोड़ा गया और इस गाने की शूटिंग पहलगाम में की गई।
 
वहीं आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म राजी के कई सीन भी पहलगाम में शूट किए गए। इस फिल्म में विक्की पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर इकबाल के रोल में दिखे थे। वहीं आलिया ने कश्मीरी लड़की सहमत की भूमिका निभाई, जो दिल्ली में पढ़ाई करती है और पिता की तबीयत खराब होने के चलते वापस कश्मीर आती हैं। उनके पिता इंडियन इंटेलिजेंस में एजेंट हैं और यहीं जिम्मेदारी अपनी बेटी को सौंपना चाहते हैं। जिसके बाद उनकी शादी इकबाल से होती है। उनकी विदाई के सीन की शूटिंग पहलगाम के पास दूधपथरी इलाके में हुई थी।
 
वहीं हैदर के कई सीन भी पहलगाम में फिल्माए गए। फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म के बिस्मिल सॉन्ग की शूटिंग मार्तंड सूर्य मंदिर में की गई, जो अनंतनाग से पहलगाम के बीच रास्ते में पड़ता है। इसके अलावा, फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग भी पहलगाम में की गई है।
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के कई सीन पहलगाम में शूट किए गए। हिट सॉन्ग भर दे झोली मेरी बैसारन घाटी में हुई थी। फिल्म की कहानी सलमान और हर्षाली के किरदार मुन्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे के सेकंड पार्ट में वीरा और ट्रक ड्राइवर महाबीर कश्मीर पहुंचते हैं। एक घर में रहते हैं। उन वादियों में जीवन जीने की कोशिश करते हैं जो खूबसूरत और हरी-भरी हैं। ये पहलगाम से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित अरु घाटी थी।
 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...