बॉर्डर पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

शव समेत एके-47 और गोला-बारूद बरामद
2 Naxalites killed in encounter

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और कोंडागांव जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में हलदर डिविजनल कमेटी मेंबर पर 5 लाख और रामे एरिया कमेटी मेंबर पर 5 लाख का इनाम था। शव के साथ एके -47 जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद हुए हैं। जवानों ने 2025 में अब तक 148 नक्सलियों को मार गिराया है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सरहद पर स्थित किलम-बरगुम इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स की टीम को 15 अप्रैल को मौके पर भेजा गया। सर्चिंग के दौरान शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...