गोरखपुर: यहां बीती रात बेकाबु कार ने 7 लोगों को कुचल दिया। दरवाजे पर बैठे एक ही परिवार के 7 लोगों को कार ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि देर रात कार सवार बारात से लौट रहे थे। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। 5 की हालत नाजुक है। सभी लोग खाने के बाद गर्मी की वजह से बाहर बैठे थे। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा थी। घटना के बाद 3 युवक कार छोड़कर भाग गए, जबकि एक आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। हादसा शुक्रवार देर रात 10: 50 पर गुलरिहा थाना के रघुनाथपुर टोला के भगवानपुर में हुआ है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर के बालापार रोड पर हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जानकारी के मुताबिक, रघुनाथपुर टोला भगवानपुर के रहने वाले मैनुद्दीन की पत्नी सायदा खातून (45), बेटी सुफिया (16), बेटा बदरे आलम, मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी मरियम (50), राबिया खातून (32), जुबेर (14), नाती निहाल (14) गर्मी की वजह से अपने दरवाजे पर चारपाई लगाकर सो रहे थे। इसी बीच पनीयरा बारात गई एक कार तेज रफ्तार में मलंग स्थान चौराहे की तरफ से आई और चारपाई पर सो रहे लोगों को रौंद दिया।