इमरान ने की हिंदू प्रेमिका की हत्या कमरे में कंबल से बंधी मिली लाश

गाजियाबाद में महिला की हत्या, प्रेमी इमरान पर गला दबाकर मारने का आरोप, पुलिस जांच जारी
A woman was found dead in a rented room in Ghaziabad

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में गुरुवार को प्रेमी के कमरे में महिला का शव कंबल से बंधा मिला। बदबू फैली तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। बेटे ने मां के प्रेमी के खिलाफ शिकायत दी है, जो फरार है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलायचीपुर गांव स्थित एक मकान के बंद कमरे से खून बहकर बाहर आ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर महिला का शव जमीन पर पड़ा था। शव को कंबल में लपेटकर बांधा गया था। आसपास बदबू फैली हुई थी। मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय कृष्णा देवी निवासी हर्ष विहार, दिल्ली के रूप में हुई, जबकि कमरा फैजुल उर्फ इमरान नाम के युवक ने किराये पर ले रखा था। वह रंगाई-पुताई का काम करता है। लोगों ने बताया कि इमरान और कृष्णा के संबंध थे और वह अक्सर यहां आती थी। कृष्णा के बड़े बेटे और अन्य परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर इसकी पुष्टि की। बेटे ने इमरान पर मां की हत्या का आरोप लगा शिकायत दी है। एसीपी का कहना है कि महिला के गले पर निशान हैं। अंदेशा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण स्पष्ट होगा। लोग जिसे खून बता रहे थे, वह शरीर से निकलने वाला दृव्य है। शरीर के सड़ने पर यह निकलता है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...