वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं कुब्रा सैत

Kubra Sait

बैंगलोर: 'सेक्रेड गेम' फेम कुब्रा सेत ने 27 जून को अपनी पहली किताब 'ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर' को लॉन्च किया है। इस किताब में कुब्रा ने अपनी लाइफ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए है। बैंगलोर में अपने शुरुआती सालों के बारे में लिखते हुए कुब्रा ने बताया कि कैसे उन्होंने बॉडी शेमिंग और शारीरिक शोषण जैसे इश्यूज से लड़ाई की। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें अबॉर्शन कराना पड़ा। कुब्रा ने अपनी बुक के एक चैप्टर 'आई वास नॉट रेडी टू बी अ मदर' में बताया कि 2013 में वो छुट्टियां मनाने अंडमान गई थीं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो एक रात स्कूबा डाइविंग के लिए गईं, जिसके बाद उन्होंने ज्यादा ड्रिंक करने के बाद अपने एक दोस्त के साथ इंटिमेट हुई थीं। कुछ दिनों बाद पीरियड्स मिस होने के बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव आया। एक्ट्रेस ने लिखा, "एक हफ्ते बाद मैंने अबॉर्शन कराने का डिसाइड किया। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मैंने अपनी लाइफ बिलकुल भी ऐसी नहीं सोची थी।"



Related posts

Loading...

More from author

Loading...