गोविंदा और सुनीता का रिश्ता मजबूत: वकील

Govinda and wife Sunita Ahuja

मुंबई: बालीवुड एक्टर गोविंदा और पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की अफवाहों पर एक्टर के वकील ने अपना रिएक्शन दिया है। गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने बताया कि उनका रिश्ता मजबूत है। साथ ही खुलासा किया कि 6 महीने पहले कृष्णा अभिषेक की मामी ने तलाक फाइल किया था। लेकिन बाद में चीजें सही हो गई थीं और कपल फिर से साथ आ गया। वकील ललित बिंदल ने एक बातचीत में बताया, हम सभी नए साल के मौके पर नेपाल गए थे। वहां दोनों ने पशुपति नाथ मंदिर में साथ में पूजा भी की थी। उनके बीच अब सब कुछ ठीक है। और वैसे भी कपल के बीच ऐसी चीजें तो होती ही रहती हैं। लेकिन उनका रिश्ता मजबूत है और वह हमेशा साथ रहेंगे। वहीं, सुनीता और गोविंदा के अलग रहने की बात को ललित बिंदल ने खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि एक्टर ने सांसद बनने के बाद अपने ऑफिशियल काम के लिए ये बंगला खरीदा था, जो फ्लैट के ठीक सामने है, जिसमें वह शादी के बाद से रह रहे हैं। वकील ने बताया कि गोविंदा कभी-कभी मीटिंग करने जाते हैं और कभी-कभी बंगले में सोते भी हैं। लेकिन कपल साथ ही रहते हैं। बता दें कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की खबर आग की तरह चारों तरफ फैली हुई है। दावा किया जा रहा है कि 37 साल की ये रिश्ता अब टूटने जा रहा है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...