नयी दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने स्वास्थ्य सेवा और बिजली क्षेत्र में कार्यरत टॉरेंट समूह को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है। सीसीआई को बुधवार को सौंपे गए नोटिस में कहा गया, “प्रस्तावित संयोजन लक्ष्य (इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) की 67 प्रतिशत शेयरधारिता (पूरी तरह से तरल आधार पर) की खरीद और अधिग्रहणकर्ता (टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स) द्वारा नियंत्रण से संबंधित है।” टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स, टॉरेंट समूह की होल्डिंग कंपनी है। इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का संचालन करती है। नोटिस में कहा गया है, “प्रस्तावित संयोजन को प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा 6(4) के तहत अधिसूचित किया जा रहा है।” पिछले सप्ताह, टॉरेंट समूह ने गुजरात टाइटंस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही अहमदाबाद स्थित यह कंपनी खेल क्षेत्र में उतर गई है। सौदे के तहत इरेलिया के पास फ्रेंचाइची में अल्पांश 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहेगी। —भाषा