मजबूत शुरुआत के बाद फिसला बाजार

सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 22,300 पर
मजबूत शुरुआत के बाद फिसला बाजार

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी ‎दिन मजबूती के साथ खुलने के बाद फिसल गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा के ऑटोमोबाइल पर टैरिफ को एक महीने के लिए टालने से वैश्विक बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक चढ़कर 74,308 पर खुला। हालांकि, कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसल गया। सेंसेक्स 72.43 अंक की गिरावट लेकर 73,657.80 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी मजबूती के साथ 22,476 पर खुला। हालांकि, थोड़ी देर में यह भी गिरावट में चला गया। सुबह 9:40 बजे निफ्टी 14.95 अंक गिरकर 22,322.35 पर कारोबार कर रहा था। इससे पिछले कारोबारी ‎दिन इक्विटी बाजारों ने एक महीने में अपनी एक दिन की अपनी सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की। इसी के साथ निफ्टी 50 को अपने रिकॉर्ड 10-दिवसीय गिरावट के दौर को समाप्त करने में मदद मिली। निफ्टी 50 बुधवार को 254.65 अंक की बढ़त के साथ 22,337.30 पर बंद हुआ। इसी तरह, सेंसेक्स 740.30 अंक की बढ़त के साथ 73,730.23 पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कुछ वाहन निर्माताओं पर टैरिफ में देरी के बाद वॉल स्ट्रीट पर रैली के बाद गुरुवार को ज्यादातर एशिआई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जापान के निक्केई इंडेक्स में 1.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स में 1.31 प्रतिशत की उछाल आई। हालांकि, एएसएक्स 200 ट्रेंड को तोड़ते हु 0.53 प्रतिशत फिसल गया। कोस्पी में 0.615 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...