कारोबारों की जरूरतें पूरी करने के लिए 20 औद्योगिक स्मार्ट शहरों का विकास किया जा रहा: गोयल

piyush goyal

नयी दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि 20 औद्योगिक स्मार्ट शहरों का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक निवेशकों और व्यवसायों की जरूरतों को पूरा करने वाले उन्नत औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। मंत्री ने यह बात राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (एनआईसीडीपी) के तहत विकसित औरंगाबाद औद्योगिक शहर (एयूआरआईसी) शेंद्रा के दौरे के दौरान कही। मंत्री ने एयूआरआईसी में एक समर्पित कौशल विकास केंद्र की महत्वपूर्ण आवश्यकता को स्वीकार किया। उन्होंने उद्योग हितधारकों के सहयोग से एक कौशल और नौकरी केंद्र की स्थापना के लिए सहमति व्यक्त की। वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) से इस केंद्र की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया गया है। —भाषा

Related posts

Loading...

More from author

Loading...