नई दिल्ली: साल 2021 में फोर्ड कंपनी ने भारतीय बाजार से अपना प्रोडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया हो, लेकिन इसके मॉडल्स अब भी ग्राहकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। कंपनी की कार फोर्ड इकोस्पोर्टस आज भी यूज़्ड कार बाजार में धाक जमाए हुए है। स्पीन्नी की 2025 की पहली तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ड इकोस्पोर्टस , टाटा नेक्सान और हयूदै वेन्यू जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवीएस ने यूज़्ड कार सेगमेंट में साल-दर-साल 20 प्रतिशत ग्रोथ में अहम योगदान दिया। वेन्यू और नेक्सान जहां अब भी नए मॉडल्स के तौर पर बाजार में मौजूद हैं, वहीं फोर्ड की इकोस्पोर्टस देश छोड़ने के चार साल बाद भी बेहतरीन मांग के साथ बिक रही है। इकोस्पोर्टस अपने समय की सबसे भरोसेमंद और मजबूत कॉम्पैक्ट एसयूवी मानी जाती थी। इसकी बिल्ड क्वालिटी टैंक जैसी मानी जाती है, और इसमें जंग या घिसावट जैसी समस्याएं बहुत कम देखने को मिलती हैं।
यही वजह है कि 2021 की नेक्सान के मुकाबले आज भी इकोस्पोर्टस को यूज़्ड कार के रूप में ज्यादा बेहतर विकल्प माना जा रहा है। इस एसयूवी में कीलेस एंट्री, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग और 8-इंच टचस्क्रीन जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं। इसमें दो इंजन विकल्प दिए गए थे: 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन। डीजल के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद था।