तीन सहेलियां करती थीं गंदा काम, साबुन की टिकिया ने खोला राज

heroen

नई दिल्ली: असम राइफल्स ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन तीनों महिलाओं से 50 साबुन की टिकिया बरामद की गई हैं। इस साबुन में हेरोइन तीनों महिलाओं ने हेरोइन छिपाई हुई थी और ये तीनों इसकी तस्करी करती थीं। बरामद हेरोइन की कीमत 4 करोड़ है। जब असम राइफल्स के जवानों ने साबुन से हेरोइन बरामद की तो उनके होश उड़ गए।


इन तीनों को कोलासिब दिआकवन इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ जारी है क्योंकि ये पता लगाया जाना जरूरी है कि ये कब से ये गलत धंधा करती हैं। बताया जाता है कि तीनों आपस में सहेलियां हैं। इन तीनों ने साबुन की टिकिया में जो हेरोइन छिपाई थी उसका वजन 853 ग्राम है। उल्लेखनीय है कि 2014 में भी एक मामला सामने आय़ा था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गुएन थी हूओंग को साबुन की 36 टिकिया के साथ पकड़ा गया था। उन टिकिया में भी हेरोइऩ थी।


हालांकि अदालत में हूओंग ने बयान दिया था कि साबुन की ये टिकियां उसे किसी महिला ने दी। वह खुद नहीं जानता था कि इनमें हेरोइन है।





Related posts

Loading...

More from author

Loading...