सिडकुल की फैक्ट्री में कर्मचारी ने लगाई फांसी

Haridwar:  Police investigating a case of suicide in a factory

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धर्म सिंह (46) पुत्र हरिया, निवासी लोदीपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो पिछले चार साल से रावली महदूद में किराए पर रह रहा था। वह लोटस ब्यूटी केयर प्राइवेट लिमिटेड में एमडी इंटरप्राइजेज लेबर सप्लाई के तहत स्टोर में काम करता था। सुबह 7 बजे वह ड्यूटी पर आया था, लेकिन लगभग 8 बजे उसके सहकर्मियों अमन कुशवाहा और सुमेर ने उसे बेसमेंट के स्टोर में लोहे के रैक से लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का दामाद सोनू, जो दो साल से उसी कंपनी में कार्यरत है, मौके पर मौजूद था। पुलिस ने मृतक के बेटों को भी बुलाया और कानूनी प्रक्रिया के तहत पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके की परिस्थितियों और सीसीटीवी फुटेज की जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।





Related posts

Loading...

More from author

Loading...