हरिद्वारः ज्वालापुर क्षेत्र से दो युवक चाकू के साथ गिरफ्तार

jwalapur kotwali

हरिद्वार (दैनिक हाक): कोतवाली पुलिस ने गुरूवार की रात गश्त के दौरान धीरवाली बेरियर नम्बर 5 के पास दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनकी तलाशी लेने पर संदिग्धों के पास से एक-एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। 

कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान जब गश्ती दल धीरवाली बेरियर नम्बर 5 के समीप पहुंचा, तभी दो संदिग्ध पुलिस को देखते ही गुघाल मन्दिर की ओर भाग खड़े हुए। पुलिस ने संदिग्धों का पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से एक-एक चाकू बरामद किया है। जिनको पकड़ कर कोतवाली लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शोएब पुत्र गुलफाम निवासी बीच वाली गली मौहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर और जुबेर पुत्र जमील अहमद निवासी लोधामंडी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बताया है। लेकिन आरोपियों ने क्षेत्र मे रात को चाकू लेकर धुमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। 



Related posts

Loading...

More from author

Loading...