नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा दो सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत किये जाने से देश में उपजे आक्रोश के बीच रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अधिकारियों का कहना है कि कुछ वित्तीय मामलों काे लेकर दोनों नेताओं की यह बैठक पहले से ही तय थी लेकिन ऐसा समझा जाता है कि श्री जेटली ने प्रधानमंत्री को नियंत्रण रेखा पर ताजा घटनाक्रम से अवगत कराया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कल बिना उकसावे की कार्रवाई करते हुए इस सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर राॅकेट और मोर्टार से फायरिंग की तथा पाकिस्तान सेना की बार्डर ऐक्शन टीम ने सीमा पर गश्त कर रहे जवानों पर हमला किया और उनके शव क्षत-विक्षत कर दिये। --वार्ता
© 2017 - 2018 Copyright The Hawk Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire