मुंबई : बॉलीवुड के माचोमैन सनी देओल, दबंग स्टार सलमान खान से बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं करना चाहते हैं।
चर्चा थी कि सनी देओल की आने वाली फिल्म भैयाजी सुपरहिट सलमान खान की ट्यूबलाइट से क्लैश कर रही है।
लेकिन अब चर्चा है कि सनी नहीं चाहते कि फिल्म सलमान से क्लैश हो।
सनी देओल का मानना है कि वो और सलमान इतने अच्छे दोस्त हैं औऱ वो नहीं चाहते कि उनकी फिल्म का असर उनकी दोस्ती पर पड़े।
वहीं दूसरी तरफ भैयाजी सुपरहिट के प्रोड्यूसर का मानना है कि फिल्म उसी दिन रिलीज़ होगी।
प्रोड्यूसर का कहना है कि सनी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
फिल्म की रिलीज़ की ज़िम्मेदारी उनकी है और वह पूरी कोशिश करेंगे कि सलमान खान के साथ बैठकर बात करें और इस क्लैश का हल निकाें।
हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि यदि ये क्लैश हो तो बराबरी का हो औऱ किसी को कोई नुकसान ना हो।
कई बार ऐसा होता है कि क्लैश में भी फिल्में काफी अच्छा कमा लेती हैं।