मुम्बई: हाल ही में बॉलिवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री शिवालिका ऑबेरॉय की पहली फिल्म "ये साली आशिकी" रिलीज होने वाली है। लेकिन बताया जा रहा है कि शिवालिका ने अपनी पहली फिल्म के रिलीज होने से पहले ही अपनी दूसरी फिल्म साइन कर ली है, जिसमें वह अभिनेता विद्युत जामवाल के विपरीत नजर आएंगी। बता दें कि हाल ही में "खुदा हाफिज" शीर्षक के इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म में शिवालिका विद्युत की प्रेमिका के तौर पर नजर आने वाली है। हालांकि वह उज्बेकिस्तान में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, अपने किरदार के बारे में शिवालिका ने बताया, "मुझ पर विश्वास करने को लेकर मैं कुमार मंगतजी की शुक्रगुजार हूं। विद्युत के साथ काम करने को लेकर खुश हूं। मुझे बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है, वहीं इस फिल्म का किरदार मेरे पहले फिल्म में निभाए गए किरदार से बहुत अलग है।"बताया जा रहा है कि फिल्म खुदा हाफिज का निर्देशन फारुक कबीर कर रहे हैं। वहीं, फिल्म अगले साल रिलीज होगी।