हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा आगामी 20 सितंबर रविवार प्रातः 10 बजे नई बस्ती भीमगोड़ा से 'कोरोना जन स्वास्थ्य परीक्षण अभियान' प्रारम्भ करेगी। उन्होंने कहा जिस प्रकार कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है, उसमें भारतीय जनता पार्टी लगातार सेवा के काम में जुटी है, पूर्व में भी पार्टी कार्यकर्ता मोदी टिफन मोदी किचन के माध्यम से भोजन वितरण, राशन वितरण, मास्क सैनिटाइजर साबुन वितरण जैसे जन सेवा के कार्य कर चुके हैं और वर्तमान परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री के निर्देश पर जो 5 स्वास्थ्य टीमें हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में काम कर रही हैं, उन सभी टीमों को भाजपा कार्यकर्ता पूरा सहयोग करेंगे। कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और प्रत्येक घर में जाकर थर्मल स्कैनिंग और पल्स ऑक्सिमीटर के माध्यम से टेंपरेचर भी नापेंगे और यदि किसी भी व्यक्ति का तापमान बढ़ा मिलता है या उसको खांसी जुखाम जैसी कोई शिकायत होती है तो तत्काल जो स्वास्थ्य विभाग की टीम उस क्षेत्र में काम कर रही है उसको सूचना दी जाएगी, अगर आवश्यकता पड़ी तो हायर सेंटर रेफर करने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की जाएगी। इन पांचों टीमों से हमारे मंडल अध्यक्ष और पार्षदों का समन्वय रहेगा और इन पांचों टीमों को भाजपा के कार्यकर्ता हरिद्वार नगर में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा के सभी 37 वार्डों में भाजपा ने अपने सभी पार्षदों और पार्षद प्रत्याशियों को थर्मल स्कैनर यंत्र उपलब्ध करा दिए हैं और उन सभी पार्षदों को और भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रशिक्षित करने के बाद यह अभियान हरिद्वार में घर-घर चलेगा। प्रेस वार्ता के दौरान मंडल महामंत्री राहुल शर्मा और अनिमेष कुमार भी उपस्थित रहे।
रविवार से होगा भाजपा का ''कोरोना जन स्वास्थ्य परीक्षण अभियान'' प्रारंभ
Dainik Hawk | 18 Sep 2020 5:15 PM GMT
X
X
Updated : 18 Sep 2020 5:15 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright The Hawk Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire